संवाददाता।
कानपुर। नगर निगम कानपुर की सीमा में 18 गांव और शामिल होंगे। इनको शामिल करने के लिए नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।पहले 59 गांवों को शामिल किया जा रहा था, फिर 18 गांवों का खाका तैयार हुआ है। अब पहले चरण में बिठूर और उन्नाव सीमा से लगे गांवों को शामिल करने की तैयारी है। गंगापुर, चंकबदा, गंभीरपुर, संभलपुर, हिन्दुपूर बैरी, अकबरपुर आदि बिठूर के गांव आ सकते हैं। नगर निगम की सीमा में शामिल होने से गांवों की तस्वीर बदलेगी। विकास होने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त प्रथम की अगुवाई में नौ सदस्यीय कमेटी गठित की है। एक-एक गांव का सर्वे करके रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। अपर नगर आयुक्त प्रथम की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी में सदस्य के रूप में मुख्य वित्त और लेखाधिकारी, मुख्य अभियंता, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, प्रभारी अधिकारी संपत्ति, संबंधित जोनल प्रभारी, प्रभारी अधिकारी जनगणना, सचिव नगर निगम और नक्शा अधीक्षक को शामिल किया गया है। एक-एक गांव की आबादी, सुविधाएं क्या-क्या हैं, आवासीय व व्यावसायिक संपत्ति कितनी है। अभी आय क्या है व नगर निगम सीमा में आने पर क्या आय होगी, कितना खर्च विकास में होगा और कौन-कौन जोन से जुड़ेंगे। सीमा विस्तार से जुड़े गांवों की सड़क, नाली, खड़ंजा, के साथ पार्क विकसित किए जाएंगे। भूमिगत बिजली की लाइन, पेयजल, सीवर लाइन, गैस पाइप लाइन, मार्ग प्रकाश व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। शहर में जुड़ने के जमीनों की कीमत भी बढ़ेगी।