September 8, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर का चर्चित रोनिल हत्याकांड फिर से सुर्खियों में आ गया है। रोनिल के मुकदमे को लेकर उसके परिवार के लोग सड़कों पर उतर कर एक बार फिर से प्रदर्शन करना शुरू कर चुके है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार करके पल्ला झाड़ लिया है। जबकि हत्याकांड में शामिल रोनिल की क्लासमेट समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया है। एसीपी चकेरी का कहना है कि जब तक किसी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं होगा उसे जेल भेजना ठीक नहीं है। चकेरी के श्याम नगर में रहने वाले संजय सरकार के बेटे रोनिल सरकार (18 वर्ष) का 31 अक्टूबर 2022 को स्कूल से लौटते वक्त मर्डर हुआ था। श्याम नगर स्थित भगवंत टटिया के जंगल में शव बरामद हुआ था। हत्याकांड के इस चर्चित और हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस ने विकास यादव को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। विकास ने बताया था कि उसे शक था कि मेरी प्रेमिका के साथ पढ़ने वाले रोनिल से भी प्रेम संबंध हैं। इस वजह से उसने रोनिल का मर्डर कर दिया था। हालांकि पुलिस की जांच में सामने आया था कि रोनिल व विकास की प्रेमिका के बीच भाई-बहन जैसे दोस्ताना संबंध थे। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने के साथ ही विकास को जेल भेज दिया था। परिवार के लोगों का अब आरोप है कि पुलिस की लचर पैरवी से चलते विकास को जमानत मिल गई। इतना ही नहीं हत्याकांड में शामिल हत्यारोपी विकास की गर्लफ्रेंड और दोस्तों को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। क्यों कि अकेले इस तरह की नृशंस हत्या करना विकास के लिए संभव नहीं था। गर्लफ्रेंड को हत्याकांड से लेकर एक-एक बात की जानकारी थी। इसके बाद भी उसने पुलिस से सब छिपाए रखा। उसे भी जेल भेजना चाहिए। एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले हैं। इसके चलते अरेस्टिंग नहीं हो सकी है। अगर किसी के खिलाफ साक्ष्य मिलते हैं तो उसे जेल भेजा जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *