October 17, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में स्थित रामलाल मंदिर में आज का नजारा अयोध्या से कम नहीं लग रहा है। पूरे मंदिर प्रांगण को सुंदर फूलों से सजाया गया। यहां पर सुबह से ही भक्तों का दर्शन करने के लिए ताता लगा हुआ है। वहीं, मोदी के कार्यक्रम को लाइव एलसीडी लगाकर दिखाया जा रहा है। सुबह 10 बजे से मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन शुरू हो गया था। वहीं, आज के दिन विशाल प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया है। मंदिर के पुजारी सुशील मिश्रा ने बताया कि अयोध्या में रामलला मंदिर के बाद यह दूसरा मंदिर कानपुर में बना हुआ है और तीसरा मंदिर ओरछा में है। कानपुर के इस मंदिर में सबसे खास बात है कि यहां पर पांच इंच की रामलाल की मूर्ति है, जो अपने पैर का अंगूठा चूसते हुए हैं। कानपुर के हृदय रोग संस्थान कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल सोमवार को जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। यहां पर बड़ी एलसीडी लगाकर लोगों को अयोध्या का लाइव प्रसारण दिखाया गया। यहां पर मौजूद मरीज के तीमारदार अपनी समस्या को कुछ देर के लिए भूल गए और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। इसके साथ ही सुंदर कांड पाठ का भी आयोजन किया गया। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि आज यह मौका हम सभी के लिए बहुत ही गौरवशाली पाल लेकर आया है। इस मौके को हम लोग पूरे उत्साह के साथ मनाना चाह रहे हैं। इसलिए आज यहां पर जो तीमारदार है और चिकित्सक हैं, उनके लिए यह व्यवस्था की गई है। क्योंकि तीमारदार अपने मरीज को छोड़कर कहीं और नहीं जा सकता और चिकित्सक अपनी ड्यूटी छोड़कर कहीं नहीं जा सकते हैं। कानपुर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्राओं को अयोध्या का लाइव प्रसारण दिखाया गया इसके बाद छात्रों ने कॉलेज कैंपस में विभिन्न रंगोलिया तैयार की, जिसमें भगवान गणेश, प्रभु श्री राम के चित्र बनाए गए। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि हर कोई इस पल का साक्षी बने, इस उद्देश्य से यहां पर लाइव प्रसारण कराया गया है। बच्चों ने परिसर में जय श्री राम के झंडे लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न तरह की रंगोलिया भी तैयार की है। पूरा कैंपस इस समय राम मय की धुन में रमा हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News