संवाददाता।
कानपुर। नगर के सजेती में दो बाईकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही बाइक सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रों को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया । जहां से तीनों को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया । तीनों छात्र इंटर के पेपर देने स्कूल जा रहे थे। सजेती थाना क्षेत्र के रैपुरा निवासी 55 वर्षीय जगदीश बाइक लेकर घाटमपुर आ रहे थे। सजेती थाना क्षेत्र के इटौरा गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे बाइक सवार सूखापुर गांव निवासी 18 वर्षीय हेमंत, 17 वर्षीय सौरभ, 17 वर्षीय अनिकेत से भिडंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी, कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक सवार अधेड़ जगदीश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने घायलों को सड़क पर पडा देखा तो फोनकर पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची ने एंबुलेंस की मदद से घायल छात्रों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया है। जहां से तीनो छात्रों को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। तीनों छात्र इंटर के पेपर देने स्कूल जा रहे थे। सजेती थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सड़क हादसे में घायल हुए तीनो किशोर इंटर के छात्र है, आज वह बाइक से इंटर के पेपर देने स्कूल जा रहे थे। हादसे में गंभीर घायल हो जाने के चलते उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। जिसके चलते तीनो छात्रों का आज गणित का पेपर छूट गया।