October 19, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के पतारा में सोमवार रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में चारों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दो की हालत चिंता जनक बताई जा रही है। बिधनू थाना क्षेत्र के हड़ाहा गांव निवासी 40 वर्षीय अनिल तिवारी अपने साथी 22 वर्षीय अभय पांडेय के साथ सोमवार रात बाइक से घाटमपुर नगर स्थित सिंहाय ट्रांसपोर्ट कंपनी में गार्ड की ड्यूटी करने जा रहे थे। जैसे ही वह घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित जिओ पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रहे बाइक सवार कानपुर के दादानगर निवासी 25 वर्षीय अमरनाथ साथी संजय से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सड़क किनारे पड़ा देखा तो फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर चारों घायलों को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में बाइक सवार युवकों के सिर और पैर में चोट आई है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। जिसके चलते हादसे में बाइक सवार युवकों के सिर और पैर में चोट आई है। जिन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। अगर बाइक सवार हेलमेट लगाए होते तो सिर में चोट आई आती। ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन होने वाले सड़क हादसे में ज्यादातर बाइक सवार बिना हेलमेट के होते है। कई बार तो हादसे में हेलमेट न होने की वजह से बाइक सवार की जान चली गई है, लेकिन लोग हेलमेट लगाने में लापरवाही बरतते है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि अभियान चलाकर लोगों को हेमलेट लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News