
संवाददाता।
कानपुर। नगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात सब्जी मंडी में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग लकड़ी से बनी टट्टर की दुकानों में लगी, जिसके कारण सटी हुई दुकानों में धीरे-धीरे आग फैल गई। बताया जा रहा है की आग की चपेट में 10 से अधिक दुकान आ गईं। दुकानों में रखा हुआ सब्जी, नकद और अन्य सामान जल गया। अनुमान है कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई है। नगर के साउथ इलाके में बनी नौबस्ता सब्जी मंडी में सैकड़ों दुकान हैं। गुरुवार की देर रात तकरीबन 1 बजे सब्जी मंडी की दुकान में आग लग गई। मंडी की अधिकांश दुकानें लकड़ी के टट्टर से बनी हुई है। आग धीरे-धीरे अन्य दुकानों में पहुंचने लगी और विकराल रूप ले लिया। सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक तकरीबन 10 से ज्यादा दुकान जलकर राख हो गई। सब्जी मंडी के दुकानदार रमेश ने बताया की दुकानों में रखे माल और नकद रुपए जलने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। आग ने 15 से 20 मिनट में इतनी दुकानों को चपेट में ले लिया। सीएफओ दीपक कुमार ने बताया आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। मिनी कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने मंडी की गलियों में मशक्कत करके एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग को बड़ी होने से रोकने का काम दमकल कर्मियों ने किया है।