
संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिधनू पुलिस पर देर रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा मौके से भाग निकला। पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो पास खेत से दूसरे बदमाश को पकड़ा । पुलिस बदमाश को घायल अवस्था में बिधनू सीएचसी लेकर पहुंची जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरो ने कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पुलिस अभिरक्षा में बदमाश का उपचार जारी है। पुलिस के मुताबिक बदमाश बिधनू थाने में गौकशी के मामले में वांछित चल रहा था। कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि बिधनू थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की गौकश किसान नगर रोड पर गौकशी करने निकले हैं। सूचना मिलते ही बिधनू पुलिस ने देर रात किसान नगर रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों को चेक करना शुरू कर दिया। इस दौरान किसान नगर की ओर से एक बाइक आ रही थी, जो पुलिस को देखकर वापस लौटने लगी। जिसपर पुलिस ने बाइक सवार को रुकने को कहा, पुलिस बाइक सवार के पास जाने लगी। तभी बाइक सवार बदमाश बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार बदमाशों की बाइक सड़क में मोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गई। जब पुलिस पास पहुंची तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसपर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा साथी मौके से भाग निकला।पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान सलीम उर्फ शेरा के रूप में बताई है। पुलिस घायल बदमाश को बिधनू सीएचसी लेकर गई जहां डाक्टर ने प्रथमिक उपचार कर कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर पुलिस अभिरक्षा में उसका उपचार जारी है। पुलिस ने दूसरे बदमाश की तलाश में आसपास झाड़ियों में सर्च अभियान चलाया तो पास झाड़ियों में बदमाश बैठा मिल गया। पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने अपनी पहचान आरिफ के रूप में बताई हैं। पुलिस की पूछताछ में आरिफ ने बताया कि वह अपने साथी के साथ गौकशी करने निकले थे। पुलिस को बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और गोकशी करने के सामान चापड़, रस्सी, प्लास्टिक की बोरी, अंगोंछा आदि बरामद हुए है। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया की मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश और पास झाड़ियों से पकड़ा गया बदमाश दोनों पर बिधनू थाने में एक गोकशी का मुदकमा दर्ज है। जिसमें दोनों वांछित चल रहे थे। दोनों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। बिधनू में पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ की सूचना पर कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी जुटाई है। फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई है। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों ने पुलिस पर चेकिंग के दौरान फायरिंग की थी, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है। जिसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे से पूछताछ की जा रही है।