संवाददाता।
कानपुर। नगर में डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन में सोमवार को बीटेक द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र- छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि कॉलेज प्रशासन की तरफ से स्कॉलरशिप फॉर्म समाज कल्याण विभाग को तय समय पर नहीं भेजा गया। इस कारण हम लोगों की स्कॉलरशिप अब फंस गई है। कई बार कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने भी ठीक जवाब नहीं दिया। कॉलेज परिसर में लगभग 2 घंटे तक जमकर हंगामा चला। इसके बाद प्रशासन ने उन्हें समझा बूझकर शांत करा दिया। कॉलेज प्रशासन की लापरवाही 293 छात्र-छात्राओं के लिए भारी पड़ गई है। बीटेक कर रहे छात्रों ने बताया कि 293 लोगों की स्कॉलरशिप का फॉर्म समाज कल्याण विभाग को नहीं भेजा गया है, जबकि सभी लोगों ने 25 दिसंबर तक अपने सभी कागज कॉलेज में जमा कर दिए थे और 23 जनवरी तक कॉलेज को समाज कल्याण विभाग को देना था, लेकिन यहां से कागज नहीं भेजा गया। छात्रों ने बताया कि जब हम लोगों ने ऑनलाइन पोर्टल में अपने कागज चेक किया तो उसमें हम लोगों का नाम ही नहीं था। इसके बाद जब कर्मचारी राकेश सचान से बात की तो उन्होंने कहा कि दिनभर तुम लोगों का ही काम करते रहेंगे क्या। इसके बाद एक-एक कर जब छात्र इकट्ठा हुए तो उन्होंने कहा कि सर्वर नहीं चल रहा था। इस कारण फॉर्म जमा नहीं हो पाए, जबकि समाज कल्याण में जाकर जानकारी करने पर पता चला था कि सर्वर चल रहा था और सभी के फॉर्म जमा भी हो चुके हैं। इस पर छात्र-छात्राएं संस्थान की निदेशक डॉ. रचना अस्थाना के कमरे के बाहर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। संस्थान की निदेशक डॉ. रचना अस्थाना ने बताया कि सर्वर न चलने के कारण फार्म जमा नहीं हो पाए हैं। इसके लिए हम लोगों ने समाज कल्याण के ऑफिस लखनऊ में बातचीत की है और दोबारा पोर्टल खुलवाने के लिए निवेदन किया है, जैसे ही पोर्टल खुल जाता है वैसे ही सभी के फॉर्म जमा करा दिए जाएंगे।