
मौके पर आई टीम ने निर्माण तोड़ने का कोई लिखित आदेश नहीं दिखाया
लोगों का विरोध बढ़ता देख नगर निगम के अधिकारी मौके से भाग निकले।
संवाददाता।
कानपुर। नगर में बुधवार को निराला नगर स्थित हनुमान मंदिर में हो रहे निर्माण को देख मेयर प्रमिला पांडेय नाराज हो गईं। उन्होंने मंदिर के नाम पर हो रहे अवैध निर्माण को तोड़ने के आदेश दे दिए। मौके पर नगर निगम के अधिकारी अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचे तो लोगों ने हंगामा कर दिया। नगर निगम टीम का भी लोगों ने जमकर विरोध किया। निराला नगर पराग डेयरी के पास रोड किनारे फुटपाथ पर हनुमान जी का मंदिर है। मेयर पहले मंदिर के कार्यक्रम में आईं थीं, उन्होंने ही मंदिर के जीर्णोंद्धार के लिए कहा था। पहले ये मंदिर छोटा था, अब इसका निर्माण कर बड़ा बनाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि दशकों पुराना मंदिर है। मौके पर आई टीम ने अवैध निर्माण तोड़ने का कोई लिखित आदेश नहीं दिखाया। मंदिर समिति के पदाधिकारी ने बताया कि हनुमान बाबा के ऊपर तिरपाल था। उनके ऊपर छत का निर्माण कराया जा रहा था। मेयर इसको अवैध निर्माण बता रही हैं। अगर उनको आपत्ति है कि निर्माण नहीं होना चाहिए तो बता दें कितना हिस्सा तोड़ा जाए। लेकिन पूरे मंदिर को किसी भी सूरत में गिरने नहीं दिया जाएगा। क्षेत्रीय लोगों के विरोध के आगे नगर निगम अधिकारियों की एक न चली। लोगों का विरोध बढ़ता देख नगर निगम के अधिकारी मौके से भाग निकले। मीडिया के सवालों का जवाब भी नहीं दे पाए। जोनल अधिकारी विनय प्रताप प्रवर्तन दस्ते के साथ मंदिर तोड़ने पहुंचे थे। मामले में मेयर ने बयान जारी करते हुए कहा कि मैं एक कार्यक्रम के लिए बर्रा जा रही थी। मैं भी उस मंदिर में जा चुकी हूं। पहले वहां टीनशेड लगा था और अच्छा मंदिर बना था। मंदिर की आड़ में दो मंजिला निर्माण करा रहे हैं। कौन बनवा रहे हैं, इसकी जानकारी तक नहीं हैं। मंदिर को तोड़ने का कोई आदेश नहीं दिया गया है। सिर्फ मंदिर की आड़ में हो रहे अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए कहा गया है।