संवाददाता।
कानपुर। नगर में दवा व्यापारी अमोल दीप भाटिया की पिटाई मामले में दवा व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करते हुए सैकड़ो दवा व्यापारी और सिख समुदाय के लोग पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे। दवा व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि जिस तरह से अमोल दीप की पिटाई की गई, उसमें उसकी एक आंख चली गई, लेकिन जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है, वह काफी नहीं है। इसलिए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पूरे मामले में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। 23 सितंबर की रात दवा व्यापारी सरदार अमोल भाटिया रायपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिटी क्लब होटल के पास निकल रहे थे, तभी भाजपा पार्षद के पति अंकित शुक्ला से उनकी कार ओवरटेकिंग को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद पार्षद पति और अन्य लोगों के द्वारा अमोल दीप की पिटाई की गई, जिसमें उनकी एक आंख चली गई। पिटाई में अमोल दीप गंभीर रूप से घायल हुआ। उन्हें एयरलिफ्ट कराकर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला दवा व्यापारियों से जुड़ा हुआ है। इसलिए मंगलवार को सिविल लाइन स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर सैकड़ो सिख समुदाय और दवा व्यापारी ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। दवा व्यापारी हाथों में तख्तियां लिए हुए अमोल दीप को न्याय देने की मांग कर रहे थे। दवा व्यापारियों और सिख समुदाय के लोगों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। दवा व्यापारी संघ के पदाधिकारी प्रवीण बाजपेई ने बताया की एक दवा व्यापारी के साथ इस तरह की घटना होने के बाद से व्यापारी डरा हुआ है। इसके साथ ही अमोल दीप का परिवार भी डर गया है, इसलिए उसे सुरक्षा दी जाए। इसके साथ ही एफआईआर में किए गए अपराध से संबंधित धाराओं को बढ़ाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। दवा व्यापारियों ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी से भी मुलाकात की। ज्वाइंट सीपी ने कहा कि व्यापारियों की बात सुनी गई है। पूरी घटना की जांच को गंभीरता से किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज की भूमिका को लेकर अहम जांच की जा रही है, जिसमें थाने की सीसीटीवी फुटेज से लेकर सड़क के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।