
संवाददाता।
कानपुर। नगर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात फल की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। दुकान मालिक ने आरोप लगाया है कि पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगाई गई है। क्षेत्र में रहने वाली दबंग महिला ने ही आग लगवाई है। आग की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद दुकान की आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीटीएस बस्ती में छोटू गुप्ता की फल और मैगी की दुकान है। सोमवार की देर रात दुकान में आग लगने की सूचना छोटू को मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे। दमकल कर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग ने सब कुछ तबाह कर दिया था। छोटू गुप्ता ने आरोप लगाया की क्षेत्र में ही रहने वाली एक दबंग महिला ने दुकान में आग लगवाई है। काफी दिनों से वह धमका रही थी और दुकान हटवाने का दबाव बना रही थी। उसने बताया की आग से तकरीबन 6 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। दुकान में कुछ भी नहीं बचा है। छोटू ने कल्याणपुर थाने में महिला के खिलाफ तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है।