
संवाददाता।
कानपुर। नगर में सजेती के कुआखेड़ा में नशेबाजी के विवाद में दबंगों ने युवक की पिटाई की थी। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी और बेटी को भी आरोपियों पीटकर घायल कर दिया था। तीनों को घाटमपुर सीएचसी से कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। बेटे की तहरीर पर सजेती पुलिस ने 7 नामजद पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुगल रोड पर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। कुआखेड़ा गांव निवासी शैलू ने सजेती थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि सुबह उनकी चाची सुशीला देवी से नशेबाजी में विवाद में कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद चाची ने बुआ और फूफा छेदीलाल और उनके लड़कों को बुलाया था। वह तीन बाइकों से लाठी-डंडे लेकर मेरे दरवाजे पर आए और मेरे पिता जी के साथ फूफा छेदीलाल और उनके लड़के जयप्रकाश, राजकिशोर, राजपाल और मंन्नु पुत्र सियाराम व कपूरकली पक्षी के साथ चाची सुशीला देवी ने पिता को बेरहमी से मारा पीटा। बीचबचाव करने पहुंची मेरी मां छेदना और बहन सीमा व रेनू को चोट आई। जिन्हें एम्बुलेंस से घाटमपुर सीएचसी लेकर गए। जहां से तीनों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मेरे पिता की मौत हो गई। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर चाची और फूफा समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। युवक के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना से गुस्साए परिजनों ने मुगल रोड पर शव रखकर जाम लगाकर हंगामा काटा है। सूचना मिलते मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मुगल रोड से जाम खुलवाया है।