
संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटी के साथ मारपीट की। मारपीट में मां-बेटी को गंभीर चोटें आई। जिसके बाद पीड़िता ने महाराजपुर थाने पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। महाराजपुर क्षेत्र के सरसौल कस्बा निवासी महिला ने बताया की वह घर में अकेली थी तभी पड़ोस के रहने वाले दबंग अरुण व उसके साथी घर में घुस गए और मारपीट कर उनकी बेटी का सिर फोड़ दिया। वहीं शोर शराबा सुनकर बीच बचाव करने पहुंची उसकी मां को भी डंडों से पीटा। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने जान बचाकर महाराजपुर थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पीडिता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। इस सम्बंध में पीड़ित महिला ने बताया कि बीते दिनों पड़ोस के रहने वाले अरुण से मामूली विवाद हो गया था। जिसको लेकर उसने मारपीट की है। हालांकि पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस सम्बंध में महाराजपुर एसएचओ सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।