संवाददाता।
कानपुर। नगर में रावतपुर थाने की पुलिस ने तीन नाबालिग वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से बुलेट समेत चार दो पहिया वाहन बरामद हुए है। जांच-पड़ताल के दौरान सामने आया कि नाबालिग शातिर चोर इतने एक्सपर्ट हैं कि तीस सेकेंड से एक मिनट में किसी भी दो पहिया वाहन का लॉक तोड़कर स्टार्ट करते और चोरी करके भाग जाते थे। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया।एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने शनिवार को बताया कि रावतपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दलहन क्रासिंग के पास से रावतपुर गांव के आदर्श नगर, राधापुरम से तीन नाबालिग शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों शातिर चोरों ने अलग- अलग स्थान से दो पहिया वाहनों को चोरी किया था। वाहन चोरों के पास से पुलिस ने दो अपाचे ,एक पैसन प्रो, एक रॉयल इनफील्ड बुलेट बरामद की है। नाबालिग वाहन चोरी में इतने एक्सपर्ट हैं कि पलक झपकते ही वाहन का 30 सेकेंड से एक मिनट में ताला तोड़कर रफूचक्कर हो जाते हैं। शातिर चोरों ने बताया कि गाड़ियों की चोरी शौक करने के लिए करते थे।ताकि बदल -बदल कर गाड़ी चला सके। थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि पकड़े गए नाबालिग मध्यमवर्गीय परिवार के हैं। आरोपियों पर ग्वालटोली और रावतपुर थाने से चार मुकदमे पहले से दर्ज हैं। शातिर चोरों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।