July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में धोबी मोहाल स्थित तिलक पार्क के सुंदरीकरण कार्य का क्षेत्रीय लोगों ने विरोध कर दिया। विरोध इतना बढ़ गया कि कोतवाली पुलिस से लेकर गई थानों को फोर्स मौके पर पहुंच गया। विरोध बढ़ता देख पुलिस ने काम रुकवा दिया है। नगर निगम निधि से करीब साढ़े 3 लाख रुपए से विकास कार्य कराया जा रहा है। तिलक पार्क के अंदर बीते 10 सालों से एक बंद पड़ी पानी की टंकी रखी है। इसको डिस्मेंटल कर यहां बड़ा चबूतरा बनाने और पार्क का सुंदरीकरण का कार्य कराया जाना है।लेकिन क्षेत्रीय निवासी राजेंद्र सिंह चिंटू समेत कई लोगों कार्य के विरोध में खड़े हो गए और हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और बाहर किया। वहीं कार्य बंद करा दिया है। क्षेत्रीय पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू ने बताया कि पार्क का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। लेकिन क्षेत्रीय विधायक के कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। जो विरोध कर रहे हैं वो मेरे खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं। जनहित में कार्य कराया जा रहा है। विधायक के लोग हर कार्य बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। गणेश प्रतिमा रखने में समस्या होती है, इसलिए यहां चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिशाषी अभियंता सतीश कमल ने बताया कि कार्य का वर्कऑर्डर जारी कर दिया गया है। वहीं इंस्पेक्टर कोतवाली के मुताबिक हंगामा कर रहे, लोगों को शांत करा दिया गया। मौके पर लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News