संवाददाता।
कानपुर। नगर की तहसीलों में भ्रष्टाचार का कीड़ा यूं चिपक गया है कि जितना उसको उखाड़ा जाता है उतनी ही उसकी और परते निकलती आ रही है। सदर तहसील के सुरार में तैनात लेखपाल वीरबली का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लेखपाल ग्रामीणों से अवैध अतिक्रमण न तोड़ने के नाम पर ग्रामीणों से पैसे वसूल रहा है। सुरार गांव के पंचायत भवन में बैठे ग्रामीण लेखपाल को पैसा दे रहे हैं। मामले में लेखपाल वीरबली ने बताया कि पंचायत भवन में वह लोग बैठे थे। गांव के नीरज पांडेय ने कोल्डड्रिंक मंगाई थी। इसलिए पैसा दिया था। वीडियो में जो दिख रहा है वही पैसा वह लौटा रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही पूर्व प्रधान का अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान लेखपाल और तहसील की टीम के साथ मारपीट भी हो चुकी है। उस वक्त वीरबली ने ही मुकदमा दर्ज कराया था। एसडीएम सदर अजय गौतम ने बताया कि वीडियो वायरल हो रहा है। जांच कराई जा रही है। देर रात आई जांच रिपोर्ट में लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का मामला सही पाया गया, जिसके बाद लेखपाल को डीएम विशाख जी ने सस्पेंड कर दिया है। कानपुर जिले में चार तहसील हैं। आए दिन लेखपालों के रिश्वत लेने के मामले सामने आते हैं। हाल ही में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें क्षेत्र में पानी की टंकी लगवाने के मामले में 60 हजार से 1 लाख रुपए तक की वसूली की बात कही जा रही थी। इससे पहले भी लेखपालों के रिश्वत लेने के मामले सामने आए और कार्रवाई की गई।