November 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक ईंट-भट्ठे में फंदे पर लटकी मिली दोनों नाबालिगों का शुक्रवार को हमीरपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। आरोपी ठेकेदार, उसके बेटे और भांजे को जेल भेज दिया गया है। ठेकेदार के बेटे और भांजे पर नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर प्रसारित करने का आरोप है। पुलिस को अभी तक आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिले हैं। हालांकि, आरोपी की पीड़िता संग बनाई कुछ रील्स मिली हैं। बुधवार रात ईंट-भट्टे पर 16 वर्षीय और 14 वर्षीय दो नाबालिग पेड़ पर फंदे से लटकी मिली थीं। 16 वर्षीय नाबालिग के पिता ने ठेकेदार राम रूप के बेटे रज्जू और भांजे पर नाबालिगों को शराब पिलाकर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप लगाए थे। बताया था कि शिकायत पर ठेकेदार ने परिवार के साथ मिलकर मारपीट की थी। पुलिस ने तुरंत ही तीनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो, आत्महत्या के लिए उकसाने व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर  गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी रज्जू का मोबाइल भी कब्जे में लिया। हालांकि, पुलिस को अभी तक आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिले हैं। मोबाइल में कुछ समय पहले की कुछ सेकेंड की रील्स मिली हैं। जिसमें आरोपी और पीड़िता एक साथ दिखे हैं। आशंका है कि आरोपी ने वीडियो डिलीट किए होंगे। इसके लिए मोबाइल को फोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि 16 वर्षीय नाबालिग की भट्ठे पर ही काम करने वाली चाची ने सबसे पहले मंगलवार शाम यह बात कही थी कि आरोपियों ने वीडियो बनाए हैं। जो सबको दिखा रहे हैं। इस पर नाबालिग का भाई और चाचा आरोपी रज्जू से मोबाइल मांगने गए थे, लेकिन रज्जू ने देने से मना कर दिया। इस पर विवाद होने लगा। काफी देर बाद जब उसने मोबाइल दिया तो पासवर्ड नहीं बताया। इससे विवाद और बढ़ गया। बुधवार को नाबालिग का पिता पहुंचा तो फिर से आरोपित से मोबाइल मांगा गया और इसी पर झगड़ा हो गया। एक ओर झगड़ा चल ही रहा था कि दूसरी ओर दोनों नाबालिगों ने फंदा लगाकर जान दे दी। देर रात पोस्टमॉर्टम होने के बाद कानपुर से गैंगरेप पीड़ित नाबालिगों के शव परिजन हमीरपुर जिले के एक गांव लेकर पहुंचे। जहां दोपहर में खेतों में दोनों नाबालिग बहनों का अंतिम संस्कार हुआ है। यहां पर अंतिम संस्कार में गांव के कई लोग शामिल रहे जिनकी आंखे नम थी। मजदूरों में तनाव और गमगीन माहौल को देखते हुए गांव के एहतियातान पुलिस फोर्स तैनात की गई है। यहां पर थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर समेत 20 पुलिसकर्मी गांव में तैनात रहे। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस घटना से पहले पीड़ित और आरोपियों के परिवारों में अच्छे संबंध थे। सब एक ही गांव के थे और उनका घर आना जाना था। ठेकेदार राम रूप ने अपने भांजे संजय से 14 वर्षीय नाबालिग की शादी कराने की भी बात कही थी। इसके साथ ही रज्जू के मोबाइल में मिली रील्स भी इस ओर इशारा करती हैंं। घटना के बाद महिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचा। लेकिन, पूरे परिवार के हमीरपुर अपने गांव जाने से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। इस पर उन्होंने एसीपी को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष क्षत्रिय आजाद, शहर अध्यक्ष आशा जैसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष उषा रानी कोरी शामिल रहीं।घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों को जेल भेजा गया है। फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *