September 20, 2024

संवाददाता।
कानपुर। झांसी-इटावा मार्ग में एनएचआई द्वारा चौराहे और ओवरब्रिज का सौंदर्यीकरण न कराए जाने पर डीएम विशाख जी ने एनएचएआई अधिकारियों को जमकर फटकारा। इसके साथ ही अधिकारियों से तत्काल ही नगर निगम से समन्वय बनाकर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। शनिवार को नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ भौंती पहुंचे डीएम ने यहां निरीक्षण कर कार्य जल्द शुरू करने को कहा, इसके साथ डीएम ने जाजमऊ प्रवेश द्वार का भी निरीक्षण किया, और यहां पर दिए गए पूर्व में निर्देशों के आधार पर कार्य करने को कहा है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की इच्छा पर कानपुर के प्रवेश द्वारों को संवारा जा रहा है। डीएम निरीक्षण कर निर्देश दिए कि जाजमऊ पुरानी चुंगी से नई चुंगी की ओर आने वाले मार्ग की दोनों तरफ निर्मित दुकानों, मकानों, टेनरीज़, होटल्स, स्कूल, बैंक समेत सभी भवनों को पूर्व निर्धारित पैटर्न के अनुसार समान रंग में रंग-रोगन कराए जाने के निर्देश दिए। यहां भवनों पर लगे हुए ग्रिल, गेट, नोटिस बोर्ड, डिस्प्ले बोर्ड को भी एक रंग और एक साइज में बनाए जाने के निर्देश दिए। समान रूप के कलर कोड को समयावधि में लागू करने के लिए एसीएम (प्रथम), आरओ (पीसीबी), जोनल अधिकारी नगर निगम और केडीए के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्हें यहां पर सप्ताह में दो बार निरीक्षण करने को डीएम ने कहा है। डीएम ने केस्को को बिजली के खम्भों को हटाए जाने के साथ एडीएम सिटी को निर्देशित किया गया कि मार्ग में झूल रहे केबल तारों जिससे कि दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। इनको हटाये जाने के लिए केबल ऑपरेटरों को नोटिस भेजें। ताकि यहां खंबे शिफ्ट कराये जा सकें। उन्होंने क्षेत्र में डिवाइडर, टर्निंग प्वाइन्ट एवं रोड बाइडनिंग के कार्य को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। स्टील अर्थारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) फैक्ट्री के सामने वाले क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने और सेल की बाउंड्रीवाल को समान रंग में रंगे जाने हेतु सेल के अधिकारियों को नगर निगम से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग में चलने वाले यात्रियों के सुविधा बढ़ाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *