भाई भेजता है सुपर एजेंट को देर रात टीम की सूची।
संवाददाता।
कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में टीम की चयन प्रक्रिया में फैले भ्रष्टाचार के जडों की परत दिन प्रतिदिन अलग-अलग रूप रेखाओं में खुलती चली आ रही है। इसी कड़ी में एक नया ऑडियो क्रिकेट जगत के मार्केट में आया है। मार्केट में ऑडियो के मार्केट में आते ही चर्चांए आम हो चली कि कि उस ऑडियो में जिसमें चयन प्रक्रिया के सुपर बॉस भाई के नाम से प्रसिद्ध शख्स और उसकी ओर से नियुक्त किए गए सुपर एजेन्ट की आवाजें हैं। कुछ जानकार लोगों का मानना है कि यह आवाजें यूपीसीए के पूर्व सचिव के निजी सचिव अकरम सैफी और उसके सुपर एजेंट अनुराग मिश्रा के बीच की गयी बातचीत के प्रमुख अंश ही सुनाई दे रहे हैं। जिसमें साफ तौर पर अकरम सैफी अपने सुपर एजेन्ट अनुराग मिश्रा से यह कहते नजर आ रहे हैं कि तुम पर्दे के पीछे रहो, तुम्हें पिक्चर में आने की कोई जरूरत नहीं है और जो तुमने सोशल मीडिया पर अरविंद कपूर के खिलाफ पोस्ट डाले हैं उसे तुरंत हटाओ और देर रात तक वह टीम भी भेज देंगे। उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को कानपुर में ही रुकने की हिदायत देते हुए कहा कि कौन से मैदान पर कौन सी टीम का मैच होगा वह उस सूची में अंकित होगा। इसके बाद अनुराग अकरम से दिल्ली में आकर मिलने की बात कह रहा है। नगर क्रिकेट से जुडे कुछ पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि अकरम जब यूपीसीए में किसी पद पर कभी भी नियुक्ती नही किए गए तो वह छदम रूप से संघ की चयन प्रक्रिया में अपनी उपयोगिता का प्रदर्शन किस आधार पर करते आ रहें है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में चयन प्रक्रिया में प्रदेश भर के रसूखदार और रईस खानदान के खिलाडियों से पैसे लेकर टीम में शामिल किए जाने को लेकर बीते कई महीनो से कुछ प्रकरण सामने आ रहे हैं जिसमें भ्रष्टाचार चरम पर दिखाई आसानी से सुनायी और दिखायी देने लग गया है। यूपीसीए के एक पदाधिकारी के मुताबिक इस ऑडियो को सुनकर तो लगता है कि ये केवल बानगी भर है ऐसे न जाने कितने और ऑडियो गोदाम में होंगे जो समय आने पर मार्केट में आ सकते है। यूपीसीए के एक पूर्व खिलाडी ने ऑडियो सुनने के बाद बताया कि अकरम सहारनपुर जिला संघ से ताल्लुक रखते हैं और वह प्रदेश संघ में किसी भी पद पर नही है फिर भी टीम के चयन में वह अपनी पूरा नियन्त्रण रख रहें है। वहीं अकरम की गतिविधियों से आक्रोशित प्रदेश संघ के एक कर्मचारी ने बताया कि इस प्रक्रिया उनका साथ प्रदेश भर के एजेन्ट और संघ के सीईओ और उनके कजिन दे रहें हैं। इस मामले में बात करने के लिए संघ का कोई भी सदस्य समाचार लिखे जाने तक उपलब्ध नही हो सका। वायरल ऑडियो की पुष्टि आज़ाद समाचार नही करता है।
खबर से संबंधित ऑडियो⬇️










