
संवाददाता।
कानपुर। नगर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वोटर लिस्ट का प्रकाशन 23 जनवरी को किया जा चुका है। मतदाताओं में जागरुकता पैदा करने के लिए शनिवार को डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बूथों पर मतदाताओं के सामने नाम पढ़कर बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। डीएम ने बताया कि आज वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक एजुकेशन सेंटर, कैंट और कैलाश नाथ बालिका इंटर कॉलेज, सिविल लाइन का निरीक्षण करते हुए मतदाताओं की उपस्थिति में वोटर लिस्ट को पढ़ा गया। इस दौरान बीएलओ को निर्देश दिए कि इस चुनाव में सभी 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। डीएम ने बताया कि इस बार बूथों पर 85 वर्ष के मतादाताओं को चिन्हित किया गया है। इन्हें फार्म-12 डी भरवाकर आवेदन कराएं। सभी को पोस्टल बैलेट के जरिए घर से मतदान करने का मौका दिया जाएगा। 5 दिनों में ये कार्य पूरा किया जाएगा। मतदाता सूची में शामिल दिव्यांगों को इस बार घर से बूथ तक लाने की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए दिव्यांग मतदाताओं की जियो टैगिंग कराई जाएगी। उन्हें मतदान वाले दिन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई गाड़ियों से बूथों तक पहुंचाया जाएगा। डीएम ने बताया कि इस बार स्कूलों में मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। इस मीटिंग में उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मतदान के बाद इस तरह की मीटिंग फिर स्कूलों में होगी और पूछा जाएगा कि पेरेंट्स ने मतदान किया या नहीं।