September 20, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में शिवाजी के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा का भव्य आयोजन कल से शुरू होगा। 1 से 7 अक्टूबर तक इस महानाट्य का आयोजन रोजाना शाम 6 से 9 बजे तक होगा। महानाट्य को लेकर शनिवार को सभी तैयारियां पूरी की जाती रहीं। इस महानाट्य में शामिल होने के लिए पुणे से 150 कलाकारों की टीम आई है। इसके अलावा करीब 250 कलाकार कानपुर से ही चुने गए हैं। इसमें जीवंत घोड़े, हाथी और ऊंट भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक उमेश पालीवॉल और नीतू सिंह ने बताया कि हर दिन यहां अलग-अलग चीफ गेस्ट रहेंगे। कानपुर में इस महानाट्य का आयोजन 2018 में किया गया था, इसके बाद अब किया जा रहा है। एक बार में 9 हजार लोग एक बार में महानाट्य को देख सकेंगे। शिवाजी के साम्राज्य को स्थापित हुए 350 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इसलिए ये बड़ा मौका है जब शिवाजी के जीवन के संघर्ष से लोग रूबरू हो सकेंगे। महानाट्य को देखने के लिए लोगों को टिकट खरीदना होगा। इसमें सबसे महंगा टिकट 5 हजार रुपए का है। जबकि 500 और 200 रुपए के टिकट भी लोग खरीद सकेंगे। जाणता राजा महानाट्य के आयोजन को लेकर पूरे दिन तैयारियां जारी रहेंगी। शाम को कलाकार मंच पर ड्रेस रिहर्सल भी करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *