July 4, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में जिस घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे और हर ओर खुशी का माहौल था वहां भाई के फांसी लगाने के कदम से मातम छा गया। हंसता-गाता परिवार दहाड़ मारकर रोने लगा। पनकी के रतनपुर गांव में बहन की डोली उठने से पहले भाई ने खुदकुशी कर ली। राजेश राजपूत (32) ने अपनी चचेरी बहन की शादी के एक दिन पहले फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी में पता चला की पत्नी से शराब पीने को लेकर विवाद के बाद राजेश ने बगल वाले कमरे में साड़ी का फंदा डाल मौत को गले लगा लिया। युवक की मौत के बाद पत्नी प्रियंका व दो बच्चों  का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोगों ने बताया कि राजेश नशे का आदी था। जिसको लेकर अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था। रविवार देर रात तक राजेश अपनी बहन की शादी की तैयारी में लगा हुआ था। जिसके बाद किसी बात को लेकर पत्नी के साथ विवाद हुआ और फिर उसने यह कदम उठा लिया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News