
संवाददाता।
कानपुर। नगर के बर्रा थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। किसी ने मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इधर पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर अपने चचेरे भाई के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं। छेदी सिंह का पुरवा निवासी प्राइवेट कर्मी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व घर में साली आई थी। पड़ोस में रहने वाला चचेरा भाई आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ किया करता है। बुधवार को भी उसने छेड़छाड़ की तो पत्नी ने इसका विरोध किया। इस पर चचेरा भाई भड़क उठा और गाली गलौज करने लगा। बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक आ गई। उसके बाद आरोपी ने पत्नी और साली को जमकर पीटा। वहीं पास में खड़ा उसका परिवार देखता रहा। कुछ देर बाद जब मैं घर पहुंचा और मैंने इसका विरोध किया तो लोहे की रॉड से उसने मुझे भी पीट दिया। इसके बाद कुछ ही देर में दोनों पक्ष की महिलाएं भी आमने-सामने आ गई। फिर दोनों तरफ से जमकर लात घुसे चले। मारपीट की घटना का किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। इसके बाद उसको सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई, जब तक पुलिस मामले की छानबीन शुरू करती उससे पहले ही पीड़ित पक्ष थाने पहुंच गया और उसने अपने भाई के खिलाफ बर्रा थाने में तहरीर दे दी। बर्रा इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल घायलों का मेडिकल कराया गया है। दोनों पक्षों में जमीन का विवाद भी चल रहा है।