संवाददाता। कानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में 4 में से 3 सीट पर जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद परिषद के कार्यकर्ता जगह-जगह अपने अंदाज से खुशी मना रहे हैं। कोई एक दूसरे को मिठाई खिला रहा है तो कोई आपस में बधाई दे रहे हैं। ऐसा ही नजर कानपुर में भी देखने को मिला। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर व आतिशबाजी कर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई इसके बाद ढोल की थाप पर जमकर डांस हुआ। विद्यार्थी परिषद के प्रांत संयोजक गोपाल मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता के संकल्पों को लेकर भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक नया आयाम खड़ा कर रहा है, जिसका परिणाम दिल्ली विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद की ऐतिहासिक जीत के रूप में सामने आया है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा कॉलेज कैंपस में घूम-घूमकर ‘भारत माता की जय’, ‘विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद’ आदि नारे लगाए। इस अवसर पर गोपाल मिश्रा, मयंक पासवान , दिग्विजय सिंह, उपेंद्र चक, प्रांजुल तिवारी, जाह्नवी बाजपेई , आशुतोष तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।