संवाददाता।
कानपुर। नगर में भाजपा इस बार अपना चुनावी संकल्प पत्र आम जनता के सुझाव के बाद जारी करेगी। इसको लेकर ‘मोदी का गारंटी रथ’ स्कूल, कॉलेज, बाजारों, सोसायटी, कचहरी और औद्योगिक क्षेत्रों में जाएगा। लोग रथ में रखे बॉक्स में अपने सुझाव लिखकर दे सकते हैं। 15 मार्च तक सुझाव लिए जाएंगे। इसके बाद सभी सुझाव दिल्ली पार्टी कार्यालय भेज दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि पार्टी का 15 मार्च तक लोगों से सुझाव जुटाने का लक्ष्य है। जिसके आधार पर संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा। जनता के सुझाव हासिल करने के लिए केशव नगर स्थित भाजपा कार्यालय, लोकसभा केंद्रीय कार्यालय, सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुझाव पेटिका लगाई जाएंगी। पार्टी के मोबाइल नंबर 9090902024 पर मिस्ड कॉल के लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और नमो एप पर अलग-अलग प्रावधान किया गया है। भाजपा सभी विधानसभाओं में संवाद कार्यक्रम करेगी। मोदी रथ वैन के माध्यम से मोदी सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र के लिए उनके सुझाव जुटाने का काम भी पार्टी करेगी। क्षेत्रीय अध्यक्ष के मुताबिक पार्टी जानना चाहती है कि अगले 5 साल में आम जनता देश को किस रूप में देखना चाहती है। लोगों की भावनाओं को देखते हुए भाजपा उसी के अनुसार अपना संकल्प पत्र भी जनता के सामने रखेगी जो अगले 5 साल तक सरकार के दिशा निर्देशों के रूप में काम करेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से सांसद सत्यदेव पचौरी, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, विधायक महेश त्रिवेदी, संकल्प पत्र सुझाव अभियान के क्षेत्रीय संयोजक मोहित पांडेय, जसविंदर सिंह, मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी, जितेंद्र सचान, अंकित शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।