संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमे बेटे वरासत में नाम दर्ज कराने के लिए चार साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अभी तक वरासत में नाम नहीं दर्ज हो पाया है। साहब! पिताजी की मौत हुए चार साल से अधिक का समय हो गया पर अभी तक हम भाइयों के नाम वरासत में दर्ज नहीं हुए है। जबकि कई बार आवेदन भी कर चुके हैं। एक बेटे ने नरवल थाने पहुंचकर समाधान दिवस पर अधिकारियों से लगाई। बताते चलें कि नरवल तहसील के ग्राम बारादरी निवासी विजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता की मौत, 14 फरवरी 2019 में हो गई। तब से वरासत में अपना नाम दर्ज कराने को भटक रहे हैं। जिसके बाद नरवल नायब तहसीलदार अजय प्रकाश ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इस मामले में कानूनगो व लेखपाल को जल्द निस्तारण के लिए निर्देश दिए। वहीं, इस सम्बंध में जब अजय प्रकाश नायब तहसीलदार नरवल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर सम्बन्धित अधिकारियों को जांच कर जल्द निस्तारण को निर्देश दिए गए। जल्द ही मामले का निस्तारण किया जाएगा।