संवाददाता।
कानपुर। नगर में पश्चिम मध्य रेलवे के बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर तीन के वॉशेबल एप्रन के निर्माण के चलते चार जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनें इन तारीखों में निरस्त रहेंगी। जबकि कुछ साप्ताहिक ट्रेनों का बीना स्टेशन पर ठहराव रद्द कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस 4, 11, 18, 25 अप्रैल के साथ 2 व 05 मई को निरस्त रहेगी। 15046 ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस 07, 14, 21, 28 अप्रैल और 05 व 12 मई को नहीं चलेगी। 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 05, 12, 19, 26 अप्रैल के साथ 03 व 10 मई को और 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 07, 14, 21, 28 अप्रैल और 05 व 12 मई निरस्त रहेगी। 11407 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस 11, 16, 23, 30 अप्रैल और 07 मई को तथा 11408 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस 11, 18, 25 अप्रैल, 02 व 09 मई को निरस्त रहेगी। 12143 लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुल्तानपुर एक्सप्रेस 07, 14, 21, 28 अप्रैल को और 12144 सुल्तानपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 09, 16, 23, 30 अप्रैल और 07 व 14 मई को रद्द रहेगी। 19322 व 19314 पटना-इंदौर, 15029 गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस और 12593 लखनऊ भोपाल एक्सप्रेस अपने साप्ताहिक दिवस में बीना स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।