संवाददाता।
कानपुर। नगर के गुजैनी हाइवे में देर शाम चलते ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं आनन-फानन में चालक ने ट्रक रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, खलासी भी ट्रक से कूदकर भागा। इसके बाद सूचना पर गुजैनी पुलिस व दमकल की करीब छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस दौरान हाईवे पर करीब 5 किलो मीटर का लंबा जाम लग गया। ट्रक के पीछे बाएं तरफ पहिए में आग लग गई थी। आग की लपटे देख पीछे से आ रहे दो बाइक सवारों ने घटना की जानकारी ट्रक चालक को दी। चालक ने जैसे ही आग देखी तो उसने बीच हाइवे पर ही ट्रक रोक दिया। लेकिन तब तक आग बढ़कर डीजल टैंक तक पहुंच चुकी थी। इसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया और आग में जलकर खाक हो गया। हरियाणा के सिरसा निवासी ट्रक चालक ओम प्रकाश व खलासी राजेंद्र ने बताया कि शुक्रवार को हरियाणा से ट्रक में पीवीसी तार लादकर बनारस के लिए जा रहे थे। रविवार को माल बनारस में पहुंचाना था। लेकिन, जब कानपुर पहुंचे तो पता नहीं कैसे पीछे पहिए में आग लग गई, जब तक आग को देखा और बुझाने का कुछ प्रयास करते कि तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। इस कारण आग बुझाने में हम लोग नाकाम रहे। ट्रक में आग लगने के बाद हाईवे में अन्य वाहन चालकों के बीच अफरी-तफरी मच गई। इस दौरान वाहन चालकों ने हाईवे के किनारे बस्तियों की तरफ अपनी गाड़ियां मोड़ दी। इसके बाद हाईवे पर करीब 5 किलों मीटर तक लंबा जाम लगा गया। जाम में फंसने के कारण दमकल की गाड़ियों को उल्टी दिशा से लाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।