July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में बुधवार देर रात घनी आबादी चमनगंज थाना क्षेत्र में फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया था। पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज सामने आए, जिसके आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फायरिंग करने वाले अन्य आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया की लड़की से फोन पर बात करने को लेकर दो लड़कों में विवाद हुआ था। इसके बाद मोहम्मद अली पार्क में दोनों पक्ष एक दूसरे से मिलने पहुंचे और वहां विवाद बढ़ने पर एक दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। मोहम्मद अली पार्क के पास बुधवार की रात जिस समय तरावीह का वक्त था। लोग मस्जिदों की ओर तरावीह पढ़ने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक मोहम्मद अली पार्क के अंदर से फायरिंग की आवाज आई और भगदड़ मच गई। मौके पर एसीपी समेत कई थानों का फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने जांच शुरू की तो मौके से फायर किए हुए खाली खोखे भी बरामद हुए। पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कैमरों की जांच शुरू की तब जाकर सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के चेहरे सामने आए। डीसीपी सेंट्रल आरके गौतम ने बताया की 14 घंटे के भीतर फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया एक ही लड़की से दो युवक बात करते थे। जिसको लेकर विवाद था। मोहम्मद अली पार्क में बात की जानी थी। जहां दोनों पक्ष पहुंचे थे, लेकिन बातचीत में विवाद बढ़ा और पथराव, फायरिंग एक दूसरे पर कर दी। पकड़े गए आरोपियों में चमनगंज के रहने वाले ओसामा मुन्ना उर्फ अदनान फरहान शामिल है। जिनके पास से दो तमंचा 315 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।  कुछ आरोपी फरार है, जिसके लिए पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई है। डीसीपी ने बताया की कर्नलगंज के रहने वाले हातिफ और चमनगंज के रहने वाले ताहा नाम के लड़के किसी एक ही लड़की से बात करते थे। दोनों में कुछ दिन पूर्व ही फोन पर कहासुनी हुई थी। इसके बाद बातचीत के दौरान दोनों पक्ष मामले को सुलझाने के लिए मोहम्मद अली पार्क में बुधवार 13 मार्च को मिलने पहुंचे, लेकिन बातचीत के दौरान यहां भी विवाद बढ़ गया। दोनों पक्ष में मारपीट और फायरिंग हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News