
संवाददाता।
कानपुर। नगर में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में 50 से अधिक लोग हाथों में तख्तियां लेकर पहुंच गए। इन प्रोटेस्ट करने वालों में महिलाएं और पुरुष दोनों ही शामिल थे। पुलिस से न्याय की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ करवाई की बात कही। नगर के थाना सेन पश्चिम पारा अंतर्गत एक गांव में दो मौसेरे भाई की हत्या के मामले ने एक नया मोड़ लिया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतको की हत्या में कई और लोग भी शामिल थे ।लेकिन पुलिस ने केवल दो आरोपी की खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा है। अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने नाम दर्ज होने के बाद कोई भी कार्यवाही नहीं की है। सिविल लाइन स्थित पुलिस कमिश्नर आफिस इस पूरे मामले में बुधवार को गांव के करीब 50 लोगों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी है। जहां सभी लोगों ने तख्तियां पहुंचे थे । उन सभी की यह मांग थी कि मृतक राज और अनिल को जलाकर हत्या करने वाले अन्य आरोपी को थाना सेन पश्चिम पारा बचा रहा है। सभी आरोपियों को फांसी होनी चाहिए। मीडिया से बातचीत करते हुए परिजनों ने बताया कि इस घटना में करीब आठ से दस लोग शामिल थे। लेकिन पुलिस ने अनिल उर्फ सुनील और राज उर्फ छोटू की हत्या में शामिल बदलू और उसका पुत्र विनोद के परिवार के की लोग शामिल थे । मृतक की बुआ ने आरोप लगाया है कि इसमें महिलाएं भी शामिल थी उन्हें भी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए। उनका कहना है की दो लोगों को इस तरह से जलाकर मारना केवल दो लोगों के बस की बात नहीं है।