July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर में समेत क्षेत्र के गांवों में होलिका दहन के साथ लोगों में होली के पर्व की मस्ती दिखी। यहां गांव-गांव में बच्चे सुबह से हाथों में पिचकारी लेकर एक दूसरे पर रंग डालते दिखाई दिए। वहीं युवकों की टोलियां गांव गांव लगे डीजे की धुन पर होली के गीतों पर थिरकते नजर आए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन गांव गांव गश्त करता रहा। कुछ देर बाद युवकों की टोलियां गांव के मोहल्ले मोहल्ले निकली। जो हाथों में गुलाल लिए एक दूसरे को अबीर लगाकर आपसी गिले शिकवे दूर कर रहे थे। वहीं एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली के पावन पर्व की बधाई देते नजर आए। यहां होली खेलने में महिलाएं व युवतियां भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने भी घर का काम निपटाकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की एक दूसरे को बधाई दी। होली के पर्व के चलते घरों में गुझिया व पकवान बनने का सिलसिला भी चलता रहा। यहां घरों में होली मिलने आने वाले के सामने परोसा गया। दोपहर बाद पतारा, भीतरगांव, सजेती, साढ़, नोरंगा, बिधनू, सेन पश्चिम पारा आदि गांवों में फाग की मंडलियों ने गांवों में घूमकर फाग का गायन किया। वहीं कई गांवों में तो फाग के जवाबी मुकाबले भी हुए।घाटमपुर नगर समेत क्षेत्र में लोगों के रंग के बजाए एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले लगाकर होली के पावन पर्व की बधाइयां दी है। ग्रामीण क्षेत्र में निकली फाग मंडलियों ने राधा कृष्ण के प्रेम का वर्णन ढोलक की तान व मंजीरों व झीकों के बीच स्वर लहरियां बिखेरी। होली के त्योहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन गांव-गांव गश्त करता नजर आया। सोमवार की सुबह बच्चों ने अपने हाथों में पिचकारी लेकर एक दूसरे पर रंग डालना शुरू किया। घाटमपुर नगर समेत क्षेत्र में बच्चों के साथ बड़े भी होली की मस्ती में डूबे दिखाई दिए। यहां पर बच्चों ने हाथों में पिचकारी लेकर चेहरे पर मुखौटे लगाकर गांवों की गलियों में घूमते हुए नजर आए। उन्होंने यहां पर बाल्टी में रंग भरकर रखा। जिसके बाद गलियों से निकलते वाले लोगों के ऊपर एक के बाद एक रंग और गुलाल डालते रहे। इस दौरान यहां पर निकलने वाले लोगों ने बच्चो को होली की शुभकामनाएं भी दी। घाटमपुर क्षेत्र में एक ओर जहां होली का पर्व धूमधाम के साथ मानाया जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन भी लगातार गांव गांव गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिला रहा है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की टीमें गांव-गांव गश्त कर रही है। उन्होंने भी लोगों को होली का त्योहार मिलजुल कर शांति पूर्वक मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि होली के नाम पर हुड़दंग करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News