
संवाददाता।
कानपुर। नगर में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस ने जरीबचौकी पर सीसामऊ में उल्टी दिशा में बाइक चलाकर दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले चार बाइक सवारों पर केस दर्ज किया है। टीआई सेंट्रल जोन मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की इंटरसेप्टर प्रभारी ने स्थानीय चौकी पुलिस के साथ मिलकर जरीब चौकी पर अभियान चलाया। इस दौरान दो बाइकों को उल्टी दिशा में आते पकड़ा गया। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 के तहत केस दर्ज किया गया है । इसके अलावा शहर के कल्याणपुर में भी दो पर रिपोर्ट दर्ज की गई। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने कहा कि पहले ही सार्वजनिक रूप से लोगों को सूचित किया जा चुका है कि उल्टी दिशा में गाड़ी न चलाएं। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चार दिन पूर्व ही पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ट्रैफिक पुलिस को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के तहत जो लोग उल्टी दिशा में वाहन चलाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। पहली बार इस तरह से उलटी दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस कमिश्नर ने हादसों का संज्ञान लेते हुए उलटी दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। कई बार उल्टी दिशा में जा रहे बड़े या छोटे वाहनों की वजह से भीषण हादसे हुए हैं।