September 20, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में साउंड बजाकर गलत तरीके से ई-रिक्शा चलाने वाले नाबालिग के खिलाफ आरटीओ अभियान चलाने जा रहा है। अगले 7 दिनों तक आरटीओ के द्वारा ऐसे स्थान पर ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। जिन स्थानों से सबसे ज्यादा इनकी अराजकता की शिकायतें आई हैं। आरटीओ राजेश सिंह ने बताया कि ऐसे कमर्शियल ई-रिक्शा वाहनों पर चालान करने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और शहर में सड़क पर अराजकता कर रहे हैं। ऐसे ई-रिक्शा जो चालक तेज साउंड बजाकर सड़कों पर निकलते हैं। इसको लेकर भी कार्रवाई की जाएगी। नगर में सड़कों पर हजारों ई-रिक्शा बेतरतीब तरीके से नाबालिग चलाते हुए नजर आते हैं। पिछले दिनों यातायात पुलिस के द्वारा नाबालिग ई रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इसी तर्ज पर अब आरटीओ कानपुर भी 7 दिन का अभियान चला कर नाबालिग चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। कानपुर आरटीओ राजेश सिंह ने बताया की लगातार ऐसी सूचना मिल रही है की शहर में नाबालिग ई-रिक्शा चालक कुछ चिह्नित स्थान पर बेतरतीब ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ने का काम करते हैं। इससे सड़क पर अराजकता फैलती है। कई बार लोग इसमें हादसे का शिकार भी हुए हैं। इसके अलावा यह भी शिकायत मिली है कि शाम होते ही कुछ स्थानों पर ई-रिक्शा चालक तेज साउंड बजाते हैं,मनमानी करते नजर आते हैं। इन्हीं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए आरटीओ के द्वारा ऐसे स्थान पर 7 दिनों तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। रिक्शा सीज किए जाएंगे और चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। नाबालिग के ई-रिक्शा पकड़े जाने पर उसे सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अगर किसी भी ई-रिक्शा में तेज साउंड बजता हुआ सुनाई दिया तो ऐसे में ई-रिक्शा पर कार्रवाई करने के साथ-साथ साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *