
संवाददाता।
कानपुर। नगर में खेलते-खेलते मासूम पानी भरे टब में डूब गया। परिजनों ने देखा तो आनन फानन घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मासूम को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात मासूम ने दम तोड दिया। मासूम की मौत के बाद से परिजन बेहाल हैं। मासूम अपने मां के साथ ननिहाल आया था। फतेहपुर जिला के औंग शादीपुर निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी अनीता व 22 माह के बेटे आरव के साथ रेउना थाना क्षेत्र के पुरौली गांव अपनी ससुराल गए थे। जहां पर बीते पांच मार्च की शाम को सब लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे। इस दौरान आरव घर के अंदर आंगन में रखे पानी से भरे टब में सिर के बल गिर गया। जब उन्होंने आरव को टब में डूबा देखा तो आनन-फानन उसे घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मासूम को प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान मासूम ने देर रात दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची रेउना पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जानकारी जुटा रही है। रेउना थाना प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।