संवाददाता।
कानपुर। नगर मे महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरसौल कस्बा के खेत में रखे भूसा में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया तब तक तीन बीघे का लगभग 40 कुंतल भूसा जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक सरसौल कस्बा में पंकज अवस्थी का फॉर्म हाउस है। जिनके खेत की देखरेख कर रहे महेंद्र उर्फ पप्पू कश्यप ने बताया कि देर शाम करीब 5 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़े। लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घण्टे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तब तक खेतों में रखा तीन बीघे का भूसा जलकर राख हो गया। जाजमऊ फायर स्टेशन प्रभारी राहुल नन्दन ने बताया कि आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम के द्वारा आग पर काबू पाया गया। वहीं, इस सम्बन्ध में सरसौल चौकी प्रभारी पवन मिश्रा ने बताया कि सरसौल कस्बा में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी थी । मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों के द्वारा आग को बुझाया गया। आग लगने का कारण अभी स्प्ष्ट नहीं हो पाया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।