
संवाददाता।
कानपुर। नगर के सरसौल ब्लाक के रायपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय एवं करबिगवां स्थित प्राथमिक विद्यालय का उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को अलग-अलग विषय पढ़ाए। इस दौरान एसडीएम ने मिड-डे-मील के खाने का स्वाद चखा। एसडीएम नरवल ऋषभ वर्मा नरवल के रायपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय एवं करबिगवां के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और सीधे कक्षा एक व दो में जाकर बच्चों से बात की। इसके बाद वह कक्षा चार में पहुंचे और बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा। इसके बाद एसडीएम ने श्यामपट्ट पर गणित, हिन्दी, अग्रेजी से संबंधित जानकारी बच्चों को दी। बच्चों से सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न पूछे जिसका सही उत्तर बच्चों ने दिया। करीब आधे घंटे तक वहां रहे एसडीएम ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। शिक्षकों से पढ़ाने में आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए शिक्षण के लिए प्रेरित किया। एसडीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान रायपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय की दीवार का कुछ हिस्सा टूटा मिला एवं मुख्य द्वार भी क्षतिग्रस्त मिला। जिस पर एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी सरसौल को पत्र प्रेषित कर मरम्मत हेतु निर्देशित किया गया। इसके बाद उन्होंने मध्याह्न में मिड-डे-मील का भोजन को भी चखा।