February 5, 2025

कानपुर। शहर में बिजली सप्लाई बाधित होने पर तुरंत समस्या दूर करने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही सख्त मॉनीटरिंग केस्को की ओर से शुरू की गई है, जिसकी हर दिन की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को भेजी जा रही है। केस्को ने गर्मियों की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी थी। आवासीय क्षेत्रों में अगर 15 मिनट भी बिजली गुल हुई तो उस पर पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं, औद्योगिक क्षेत्रों में पांच मिनट से अधिक समय के लिए सप्लाई कटी, तो उसके लिए जिम्मेदारों को जवाब देना पड़ रहा है।अभियान चलाकर सबस्टेशन और ट्रांसफार्मरों का मेंटीनेंस किया गया। एबीसी केबल, जंपर, सीटी, फीडरों को भी ठीक कराया गया। कुछ ओवरलोड ट्रांसफार्मरों के साथ अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी लगाए गए। अब जब गर्मी ने दस्तक दी है। तापमान भी 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है तो ज्यादातर घरों में पंखे चलने लगे हैं।
इनकी वजह से ट्रांसफार्मर, फीडर और सबस्टेशन पर पड़े रहे लोड की केस्को ने मॉनीटरिंग शुरू कर दी गई है। अक्तूबर और फरवरी में अनुरक्षण माह चल चुका है। अब अप्रैल में फिर एक बार अनुरक्षण माह चलाने की तैयारी है। इसी क्रम में शहर के प्रत्येक खंड में एक्सईएन, एई और जेईई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने बताया कि उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य है। अभी कहीं न कहीं तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, उन समस्याओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इस मॉनीटरिंग से काफी फायदे होंगे।
उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या नहीं आएगी।
उपकरणों की देखभाल बेहतर हो जाएगी।
ओवरलोड उपकरणों को ठीक किया जा सकेगा।
कहीं बार-बार समस्या आ रही है तो उसे पूरी तरह दूर किया जाएगा।
एक्सईएन, एई और जेई की जिम्मेदारी तय हुई।
ट्रांसफार्मर और बड़े सिस्टम में फॉल्ट होने से बचेंगे।
गर्मियों में लो-वोल्टेज की दिक्कत दूर होगी।
विभाग को मिल रहा हर दिन का डाटा
विभाग को हर दिन का डाटा मिल रहा है, जिसमें क्विक रिस्पांस टाइम को देखा जा रहा है। केस्को अधिकारियों के मुताबिक, अगर कहीं अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट आया है तो उसे ठीक करने में कितना समय लगा, इसका डाटा भी एकत्र हो रहा है। साथ ही बड़े फॉल्ट को सही करने में लगा वक्त भी डाटा में शामिल होगा।
जिम में मीटर को बाईपास कर चलाई जा रही थी चार एसी, रिपोर्ट
जाजमऊ के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता ने डिफेंस कॉलोनी के आयरन फिट जिम में 8.8 किलोवॉट की बिजली चोरी पकड़ी है। केस्को अधिकारियों को मौके पर मीटर को बाईपास कर चार एसी चलते हुए मिले। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। शमन शुल्क एक लाख तथा राजस्व निर्धारण करीब 6.8 लाख रुपये आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *