संवाददाता।
कानपुर। नगर में प्राधिकरण अभिलेखों में दाखिल खारिज (नामांतरण) कराने के लिए लम्बित आवेदनों के निस्तारण के लिए केडीए में एक बार फिर से नामान्तरण समाधान शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 29 आवेदन मिले। जिसमें 13 को नामांतरण पत्र जारी कर दिए गए। इसके साथ ही अन्य आवेदनों में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नामांतरण पत्र जारी करने के अधिकारियों ने निर्देश दिए। डीएम व केडीए वीसी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर दूसरे नामान्तरण समाधान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें विक्रय अनुभाग जोन-1 के 10, विक्रय अनुभाग जोन-2 के 4, विक्रय अनुभाग जोन-3 के 5, विक्रय अनुभाग जोन-4 के 7, विश्व बैंक के 2 और किराया सम्पत्ति अनुभाग का एक प्रार्थना पत्र मिला। शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों में से विश्व बैंक अनुभाग के एक प्रार्थना पत्र नियमानुसार नामान्तरण स्वीकृत करते हुए नामान्तरण पत्र जारी कर दिया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व से प्राप्त नामान्तरण सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों में नियमानुसार समस्त औचारिकतायें पूरी कराते हुए प्राधिकरण अभिलेखों में आवेदकों का नाम दर्ज करते हुए कुल 12 नामान्तरण प्रार्थना पत्र निर्गत किए गए। अनुपमा भवन संख्या-9/108, बर्रा-7, सुमन सचान भूखण्ड संख्या 867, केयूडीपी, महादेवी भवन संख्या-बी/679, ईडब्लूएस, बर्रा केयूडीपी, योगेश बलानी भूखण्ड संख्या-87, मंदाकिनी इन्क्लेव, कुसुम सिंह भवन संख्या-32, पनकी गंगागंज, राम बाबू सिंह भूखण्ड संख्या-77, इस्पात नगर सहित कुल 12 आवेदकों के पक्ष में नामान्तरण पत्र जारी किए गए। नामान्तरण कैम्प में सचिव, शत्रोहन वैश्य ने नामान्तरण के लिये प्राप्त आवेदन पत्रों का नियत समयावधि में आवेदक द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों का परीक्षण कर नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसबी राय ने बताया कि नामान्तरण समाधान शिविर में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों को कम्प्यूटर में दर्ज कराकर आवेदक को रिसीविंग भी दी गई।