संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर में मक्का की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे एक किसान की तबीयत बिगड़ गई और उपचार के लिए जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। बिल्हौर क्षेत्र की गदनपुर चोरसा ग्राम पंचायत के गडरानी गांव निवासी किसान अक्षय पाल पुत्र घसीटे गुरुवार शाम अपने खेत में खड़ी मक्का की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे। तभी वह अचानक खेत में गिर पड़े।आसपास खेतों में मौजूद किसानों की सूचना पर उनके परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्हें मूर्छित पड़ा देख आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही किसान की मौत हो गई और अस्पताल मे डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत की खबर लगते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।