November 23, 2024

80 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे आधुनिक कन्वेंशन सेंटर के निर्माण से महानगर के औद्योगिक स्वरूप में लगेंगे चार चांद

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से चुन्नीगंज में आधुनिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण एक बार फिर शुरू हो गया है। यह कानपुर और आसपास के क्षेत्र में कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल एक्टिविटी हब होगा। सांसद सत्यदेव पचौरी ने चुन्नीगंज में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के साथ करके कार्य प्रगति की समीक्षा की। सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि इस साल जुलाई तक ‘आधुनिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और यह ‘सेंट्रल एक्टिविटी हब’ इंडस्ट्रियल सिटी का खास आकर्षण होगा। पचौरी ने कार्यदायी संस्था की तारीफ करते हुये कहा कि एमएचपीएल इंडिया का कार्य उत्कृष्ठ व संतोषजनक है। सांसद ने कार्यदायी संस्था एमएचपीएल इंडिया के निदेशक प्रणीत अग्रवाल से कार्य प्रगति के बारे में जानकारी ली। जल्द से जल्द आधुनिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण पूर्ण करने के लिये कहा। पचौरी ने कहा कि 80 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे आधुनिक कन्वेंशन सेंटर के निर्माण से महानगर के औद्योगिक स्वरूप में चार चांद लगेंगे। नगर में बड़ी-बड़ी कंपनियां आएंगी, उन्हें अपने उत्पादों की प्रदर्शन लगाने और अन्य अनेक सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा छोटे-छोटे उत्पादों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकी के आधार पर आधुनिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था ने बताया कि साइट पर युद्ध स्तर पर काम कर रही है। दो शिफ्टों में दिन रात काम किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने सांसद से कहा कि आधुनिक कन्वेंशन सेंटर परियोजना की कुल लागत 80 करोड़ है। इसे दो चरणों में विकसित किया जा रहा है। आधुनिक कन्वेंशन सेंटर में बैठने की क्षमता के साथ अत्याधुनिक सभागार 16 हजार वर्ग फुट में प्रदर्शनी हॉल, 12 हजार वर्ग एरिया में बनाया जाएगा। इसमें 300 लोगों के बैठने की क्षमता सम्मेलन कक्ष, तीन संख्या-100 क्षमता बैठक कक्ष, छह अतिथि कमरे, दो सुइट अतिथि कमरे, फूड कोर्ट, 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग, आठ व्यावसायिक दुकानें, व्यापार केंद्र और रेस्टोरेंट इत्यादि की सुविधा होगी। ईपीसी मॉडल पर इस प्रोजेक्ट के लिए थीम बेस्ड डिजाइन तैयार किया गया है। भवन में कमल के फूल की थीम होगी। कीचड़ मिट्टी में जन्म लेने के बाद कमल सुंदर रूप में खिलता है और यह डिजाइन के लिए प्रेरणा का एक श्रोत है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इमारत को ख्याति दिलाने के लिए तैयार किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *