July 3, 2025

अन्ना सांड़ का आतंक उसके हमले से दो वृद्ध की जान भी जा चुकी है।

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिधनू में काम की तलाश में निकले युवक को सांड़ ने पटककर मार डाला। ग्रामीणों ने लाठी पटकी तो सांड़ युवक को छोड़कर भाग निकला। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। बिधनू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सांड़ बीते पंद्रह दिनों से लोगों को परेशान कर रहा है। लेकिन जिम्मेदारों ने शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिया। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा युवक को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। बिधनू थाना क्षेत्र के तेजीपुरवा गांव निवासी राजकुमार ने बताया कि उनका बड़ा भाई 45 वर्षीय हीरालाल पासवान अविवाहित था। वह उनके परिवार के साथ रहता था। उन्होंने बताया कि हीरालाल मजदूरी करके अपना भरण पोषण करता था। गुरुवार सुबह युवक बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर से घाटूखेड़ा जाने वाले मार्ग पर काम की तलाश में पैदल जा रहा था। तभी यहां पर टहल रहे आवारा सांड़ ने युवक पर हमला कर दिया। जिससे बाद सांड़ ने युवक को पटकना शुरू कर दिया। युवक ने बचाव बचाव का शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण लाठी लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक सांड़ ने पटक पटककर युवक को मार डाला था। ग्रामीणों ने लाठी पटकी तो सांड़ युवक को छोड़कर भाग निकला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव निवासी अनुज, राम जी, अमित, अंकित ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से अन्ना मवेशियों की शिकायत की है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आए दिन सांड़ के हमले से लोग घायल होते हैं, लेकिन जिम्मेदार अनजान बने बैठे हैं। अन्ना मवेशियों की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लगभग 20 लाख रुपए से तैयार हुए कैटल कैचिंग वाहन को बिधनू ब्लॉक को दिया है। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह वाहन शोपीस बना हुआ है। ग्रामीण ने बताया की बिधनू क्षेत्र में आस-पास अन्ना सांड़ का आतंक है। उसके हमले से दो वृद्ध की जान भी जा चुकी है। कई बार ब्लॉक अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News