November 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिधनू थाना क्षेत्र में कानपुर सागर हाइवे के किनारे संचालित हो रहे अवैध मोरंग धुलाई सेंटरों के सामने पीएनसी ने कार्रवाई करते हुए धुलाई सेंटरों के सामने बैरिकेडिंग की है। बैरिकेडिंग होने से यहां पर रोजाना होने वाली सैकड़ों लीटर पानी की बर्बादी रोकने के साथ आए दिन हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए कार्रवाई की गई हैं। इस दौरान मोरंग धुलाई सेंटर संचालकों ने विरोध किया तो मौके पर मौजूद बिधनू पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया। बिधनू थाना क्षेत्र के कठेरुआ, हरबसपुर, उरियारा गांव में हाईवे किनारे कई अवैध मौरंग धुलाई सेंटर संचालित हो रहे। यहां पर मौरंग कारोबारी कम कीमत की गन्दी मौरंग को धुलावाकर उसे चमकदार बना रहे थे। जिसके बाद वहीं मोरंग वह मार्केट में अच्छे दामों में बेचते थे। इन धुलाई सेंटरों से रोजाना लाखों लीटर पानी रोज बर्बाद होता है। सेंटर संचालक 500 से 700 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से डंपरों में लदी मौरंग की धुलाई करते है। मोरंग धुलाई कराने के बाद डंपर हाईवे को बारिश की तरह गीला कर देते थे। जिससे हाइवे पर आए दिन बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाते थे। अवैध मोरंग धुलाई सेंटरों का  स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस से शिकायत करने के साथ विरोध किया था। लेकिन पुलिस ने चल रहे अवैध धुलाई सेंटर पर कोई कार्रवाई नही की है। जिसके बाद लोगो ने एनएचएआई के अधिकारियों से शिकायत की, तो अधिकारियों ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की है।एनएचएआई के निर्देश पर पीएनसी कर्मियों पहुंचकर मोरंग धुलाई सेंटर के सामने हाइवे पर बैरिकेडिंग लगाई है। जिससे हाइवे पर होने वाले सड़क हादसे को रोका जा सके। पीएनसी के प्रोजेक्ट मैनेजर एमपी वर्मा ने बताया कि डंपर और ट्रक हाइवे पर पानी गिराते चलते थे। जिससे हाइवे खराब हो रहा था। साथ ही लोगों की लगातार शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है। ताकि सड़क हादसे में कमी आ सके। हाइवे किनारे मोरंग धुलाई सेंटर के सामने पीएनसी कर्मियों के द्वारा बैरिकेडिंग लगानी शुरू की गई, तो मोरंग धुलाई सेंटर समेत अन्य लोगों ने विरोध किया, तो बिधनू पुलिस ने लोगों को लाठी पटककर खदेड़ा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *