November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में लोकसभा चुनाव के लिए कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 10 लोकसभा सीटों के प्रभारी व संयोजक बना दिये गये। क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पहली सूची जारी कर दी। इसमें कानपुर लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी राम शरण कटियार को व संयोजक मणिकांत जैन को बनाया गया है। बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि प्रदेश नेत्तृव की मंशा पर अकबरपुर लोकसभा प्रभारी राजेश तिवारी और संयोजक दिनेश राय को बनाया गया है। इसी तरह फर्रुखाबाद लोकसभा से अजय धाकरे को प्रभारी और संयोजक दिनेश कटियार को बनाया गया। कन्नौज लोकसभा से प्रभारी अरुण पाल और संयोजक की जिम्मेदारी नरेंद्र राजपूत को दी गई। इटावा लोकसभा (सु.) से नीरज चतुर्वेदी को प्रभारी और रजनीश पांडे को संयोजक बनाया गया है। इसी तरह झांसी लोकसभा से नागेंद्र गुप्ता को प्रभारी और जगदीश सिंह चौहान को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई। जालौन लोकसभा (सु.) से मदन पांडे प्रभारी और श्याम सिंह सिसोदिया संयोजक, बांदा लोकसभा प्रभारी ब्रज किशोर गुप्ता, संयोजक बालमुकुंद शुक्ला, हमीरपुर लोकसभा प्रभारी संजय दुबे, संयोजक संतोष चौरसिया और फतेहपुर लोकसभा से प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान, संयोजक दिनेश बाजपेई को बनाया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *