July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के इटावा स्थित कचहरी के मालखाने में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग से असलहा, कारतूस समेत सामान जल गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कचहरी परिसर स्थित मालखाने से धुंआ निकलने पर अधिवक्ताओं ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल टीम को बुलाकर मालखाने का दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलते ही मालखाने में आग की तेज लपटों से उसमें रखा सारा सामान जल गया। घटना की जानकारी पर एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी व एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। मालखाने में आग से असलहा, कारतूस व साइकिलें जलकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News