October 19, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर ओवरब्रिज पर डंपर और डीसीएम की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में डीसीएम चालक केबिन में फंस गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को केबिन से निकालकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां से प्रथमिक उपचार कर घर भेज दिया है। पुलिस ने पीएनसी की क्रेन की मदद से दोनो वाहनों को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है। रायबरेली जिले के मोहम्मदपुर गांव निवासी 32 वर्षीय आरिफ ने बताया की वह अपने साथी परिचालक गुड्डू के साथ डीसीएम लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे। तभी वह घाटमपुर नगर स्थित ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचे ही थे, कि तभी कानपुर की ओर से आ रहे तेज़ रफ्तार डंपर ने डीसीएम में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज़ थी, कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद डीसीएम चालक केबिन में फंस गया। राहगीरों ने घटना की सूचना फोन करके पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने केबिन में फंसे चालक को निकालकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया है, वही घायल अवस्था में परिचालक गुड्डू को असपताल भेजा है। जहां डॉक्टर उसका दोनो का उपचार कर रहे है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कर्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना पुलिस ने पीएनसी को दी और बताया की वाहनों को किनारे करने के लिए क्रेन को भेजे। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पीएनसी की क्रेन ने वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात बहाल करवाया है। हादसे में दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News