संवाददाता। कानपुर। आयकर भवन सभागार, सिविल लाइंस, कानपुर में रीजनल स्पोर्ट्स बोर्ड, उत्तर प्रदेश, ने केंद्रीय कर्मियों के लिये नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता 2022-23 के दौरान पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिये सम्मान समारोह का आयोजन किया। सर्वप्रथम स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव एवं आयकर अधिकारी एस0 के0 वर्मा ने मुख्य अथिति संयुक्त आयकर आयुक्त दिव्या वशिष्ठ सहित उपस्थित सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुये पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। मुख्य अथिति ने सभी पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुये पुरुस्कृत किया। पदक जीतने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में अमित शर्मा, जीतेन्द्र कुमार, नरेंद्र कुमार, फिरोज यूनुस खान, खुशबू यादव को बॉडी बिल्डिंग तथा कुश्ती प्रतियोगिताओं के साथ कोच एवं मैनेजेर भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में प्रमुख अधिकारियों एवं कर्मचारियों में उपायुक्त राकेश कुमार, विमलेश राय, आयकर अधिकारी एस0के0 वर्मा, शरद प्रकाश अग्रवाल, विनीत तिवारी, राजेश तिवारी, स्पोर्ट्स ऑफिसर नवनीत शुक्ला, डी0 के0 त्रिपाठी, विनय अवस्थी सहित काफी संख्या ने गणमान्य जन उपस्थित रहे।