November 23, 2024

सॉल्वड पेपर 5-5 लाख में बेचे जाते थे पुलिस भर्ती ही नहीं आरओ, एसओ समेत कई परीक्षाओं के सॉल्वड पेपर मिले हैं।

संवाददाता।
कानपुर। प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने नगर में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। जांच के दौरान एसटीएफ की टीम को कई अहम साक्ष्य मिले हैं। अब तक की जांच के मुताबिक प्रयागराज से पर्चा आउट कराने के सुराग मिला है। इसमें आगरा का भी एक गिरोह सक्रिय है। एसटीएफ की मानें ताे जल्द ही पेपर लीक कांड का खुलासा होगा और इसमें मास्टर माइंड को जेल भेजा जाएगा। लखनऊ की एसटीएफ यूनिट ने कानपुर में डेरा डाल दिया है। इनपुट के आधार पर एसटीएफ की टीम मंगलवार को भी कानपुर में सक्रिय रही और ताबड़तोड़ छापेमारी करती रही। कानपुर के कई कोचिंग संचालकों से पूछताछ और अरेस्ट हुए अधिवक्ता आशीष सचान से मिले साक्ष्य की परत दर परत जांच की तो पेपर लीक से एसटीएफ को कानपुर से अहम सुराग मिले हैं। एसटीएफ की अब तक की जांच की मानें तो पेपर प्रिंटिंग प्रेस से लीक हुआ है। इसके तार प्रयागराज से जुड़ रहे हैं। पेपर आउट कराने में आगरा के एक गिरोह की बेहद सक्रिय भूमिका सामने आ रही है। एसटीएफ के अफसरों की मानें तो जल्द ही पेपर लीक कांड की जांच में कानपुर से मिले अहम सुराग से खुलासा करेगी। पेपर लीक कराने वाले सिंडीकेट का पर्दाफास करने के साथ ही सभी आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।एसटीएफ की टीम ने बताया कि गोविंद नगर से अरेस्ट अधिवक्ता अशीष सचान, उसके भाई समेत चार लोगों को अरेस्ट करके जेल भेजा गया है। सॉल्वड पेपर 5-5 लाख में बेचने वाला अधिवक्ता आशीष सचान ने सिर्फ पुलिस भर्ती ही नहीं आरओ, एसओ समेत कई परीक्षाओं के सॉल्वड पेपर उसके मोबाइल में मिले हैं। उसके मोबाइल का व्हाट्सएप डेटा रिकवर करने के लिए आगरा फोरेंसिक लैब मोबाइल भेजा गया है। इसके साथ ही अधिवक्ता की कॉल डिटेल का भी एनालिसिस किया जा रहा है। डेटा रिकवर होते ही सॉल्व पेपर बेचने वाले अधिवक्ता के पूरे गिरोह का खुलासा होगा। आखिर किस गिरोह से जुड़कर यूपी पुलिस का पेपर परीक्षा से पहले हासिल कर लिया था।एसटीएफ कानपुर टीम के प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जेल भेजा गया अधिवक्ता आशीष सचान समेत तीनों की जांच की जा रही है। अगर जरूरत पड़ी तो जेल में आशीष सचान और उसके भाई व गुर्गे से पूछताछ की जाएगी। अधिवक्ता के पास से पेपर लीक कांड से जुड़े हुए कई अहम सुराग मिले हैं। इन्हीं बिंदुओं पर आगे की जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *