July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के दिबियापुर थाना क्षेत्र में प्लास्टिक सिटी के पास सोमवार सुबह लगभग पांच बजे अजब का पुरवा में मुखबिर की सूचना पर एक मामले के वांछित बाइक सवार चार लोगों के औरैया की तरफ आने की सूचना पर पुलिस व एसओजी टीम सक्रिय हो गई। बताई गई जानकारी के अनुसार दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों को आते देख पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया। अचानक पुलिस को देख बदमाशो ने बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया। जिसमें पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। यह देख बदमाशों ने पुलिस  पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में गोली बाईक सवार एक बदमाश के दाहिने पैर में नीचे की तरफ लगी। जिससे वह वहीं गिर गया। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। घायलावस्था में उसे सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया गया । मुठभेड़ की सूचना मिलने पर एसपी चारू निगम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने घायल बदमाश ने पूछताछ की। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम श्याम बाबू निवासी प्लास्टिक सिटी बताया है। डॉक्टर ने घायल को सैफई रेफर कर दिया है। शेष तीन अन्य को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ कर रही है। इस दौरान अस्पताल में सीओ महेंद्र प्रताप समेत कई थानों की पुलिस मौजूद रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News