July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में घाटमपुर की  विधायक सरोज कुरील ने क्षेत्र में इंटरलॉकिंग सड़कों का शिलान्यास किया। यहां पर लगभग एक करोड़ तीस लाख रुपए की लागत से चार गांवों में चार इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। सभी सड़कों की लम्बाई अलग अलग है । विधायक सरोज कुरील ने सड़कों का शिलान्यास करके यहां पर इंटर लाकिंग सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया है। घाटमपुर विधानसभा सुरक्षित सीट से विधायक सरोज कुरील ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के तरगाव, हरचंदापुर, कुरिया, फत्तेपुर गांवों में लगभग एक करोड़ तीस लाख रुपए की लागत से चार रोड में इंटर लाकिंग का काम शुरू कराया है। कुछ जगहों पर सड़क बनकर तैयार भी हो गई है। यहां पर पहुंचे लोगों को विधायक सरोज कुरील ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे बताया है। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव मे लोगों की समस्या को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा गांवों में सड़कों का निर्माण कर बेहतर सुविधा देने का काम किया जा रहा है। बारिश के दिनों मे गांव के लोगों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। सरकार लोगों की समस्या को ध्यान मे रखते हुए गांव में विकास कार्य करवा रही है, ताकि गांव के लोगों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इस दौरान यहां पर मनीष तिवारी समेत कई कार्यकर्ता और गांवों के ग्राम प्रधान मौजूद रहे। ​​​​​​​घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने बताया कि तरगाव गांव में 44 लाख 35 हजार रुपए की लागत से लगभग सात सौ 5 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। हरचंदापुर में 14 लाख 90 हजार रुपए की लागत से दो सौ मीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। कुरिया गांव में 20 लाख रुपए की लागत से तीन सौ मीटर सड़क बनाई जायेगी। फत्तेपुर गांव में 48 लाख 25 हजार रुपए की लागत से 660 मीटर सड़क बनाई जाएगी।  विधायक निधि से बनने वाली चारों सड़कों की लम्बाई अलग-अलग है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News