संवाददाता।
कानपुर। नगर में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल और हापुड़ के अधिवक्ता पदाधिकारी को कानपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने पत्र लिखा है। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी के चलते पत्र द्वारा सही जानकारी के लिए पदाधिकारी ने पत्र लिखा है। कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री ने बताया कि मंगलवार को कानपुर कचहरी में अधिवक्ता हड़ताल पर नहीं हैं और अपना काम कर रहे हैं। लेकिन हापुड़ के अधिवक्ताओं से उनके सहयोग किए जाने को लेकर और उनकी मांगें अब तक कितनी पूरी हुईं, इस संबंध में पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को भविष्य में अधिवक्ताओं के सहयोग के लिए निर्देशित किए जाने को लेकर पत्र लिखा गया है। कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री आदित्य कुमार सिंह ने बताया की एक पत्र उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को लिखा गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग वायरल कर रहे हैं, जिसमें जानकारी मिली है कि अब तक हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना के मामले में पूर्ण न्याय नहीं मिला है। इसके चलते भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। इसलिए मंगलवार को अधिवक्ता हड़ताल पर नहीं है और कम पर हैं। लेकिन अगर हापुड़ के अधिवक्ताओं को अभी तक पूर्ण न्याय नहीं मिला है तो अधिवक्ता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के द्वारा उन्हें आगे निर्देश देने के लिए और सही जानकारी पाने के लिए पत्र लिखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि हापुड़ के अधिवक्ता पदाधिकारी को भी पत्र लिखकर इसकी जानकारी मांगी गई है कि उन्हें पूर्ण न्याय मिला है या नहीं और उनके सारी मांगे पूरी की गई हैं या नहीं। उन्होंने कहा है कि अधिवक्ताओं के साथ लड़ाई लड़ने के लिए कानपुर बार एसोसिएशन हमेशा खड़ा है।